Gold Silver

लारेन्स गु्रप के सदस्य ने की हत्या की कोशिश,आया पुलिस की पकड़ में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत हत्या के प्रयास के एक मामले में लारेन्स ग्रुप के एक्टिस सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है। धानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि 19 फरवरी को वार्ड 19 के निवासी चेतनदास सिंधी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नामजद आरोपी नामजद राजेश तर्ड को पकड़ा है। राजेश लारेन्स ग्रुप का एक्टिव सदस्य है। जिसे गठित टीम ने हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया। इस वारदात में सहयोग व षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपी रावला मंडी निवासी मुकेश पुत्र धर्मपाल मेघवाल को पकड़ा तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्व किया गया है। उक्त प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी मुकेश पुत्र निर्मल सिंह मेघवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुक ा है।
इस टीम को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के सुपरविजन तथा वृताधिकारी अंजुम कायल के निर्देशन में गठित टीम में थानाधिकारी रमेश सर्वेटा,हैड कानि धर्माराम,महेन्द्र सिंह,भोलूराम,अरविन्द कुमार,कानि प्रदीप कुमार,गुरसेवक,मनोज कुमार,मांगीलाल,सुरेन्द्र कुमार,मंगल सिंह के अलावा साईबर सैल के हैड कानि दीपक कुमार यादव तथा दलीप शामिल रहे।

Join Whatsapp 26