
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों द्वारा आयकर विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड बना कर परिवादी के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए ठगे । इस संबंध में 18 फरवरी 2025 को जरीये इस्तगासा परिवादी राजेश कुमार पुत्र हंसराज जाति कुम्हार निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करायी। जिसमें बताया कि आरोपी जसकरणसिंह, गुरप्रीतसिंह, रमनपाल उर्फ मोहित चौहान , पारूल ढाका आदि ने मुझसे सम्पर्क कर खेल कोटे से आयकर विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया व मुझसे करीब 21 लाख रूपये ठग लिये व मुझे आयकर विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र व आई कार्ड दे दिये। नियुक्ति नहीं मिलने पर परिवादी द्वारा आरोपियों से सम्र्पक किया गया तो फोन बंद आने लग गये। जिस पर सदर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ रेंज आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी द्वारा घटना का जल्द खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसकी पालना में विशाल जागिंड आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर तथा दिगपालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के सुपरविजन में मुकेश हैडकानि मय टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन व तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर परिवादी से ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य जसकरण सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में आरोपी से उसके अन्य साथियो के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम
प्रकरण में आरोपी जसकरणसिंह ने परिवादी राजेश कुमार व उसके परिजनों से सम्पर्क किया व उसे खेल कोटे से आयकर विभाग में नौकरी लगाने की बात कही व दिल्ली में अपने उच्चे रसूकात होने का आश्वासन दिया व दिल्ली में कर सहायक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। जिस पर परिवादी द्वारा उसके बताये गये बैंक खाते में करीब 12 लाख रूपये जमा करा दिये व उसके बाद आरोपी जसकरण सिंह व उसके साथियों द्वारा परिवादी को झांसा देकर अलग अलग समय में करीब 21 लाख रूप्ये ठग लिये। आरोपियों द्वारा परिवादी को दिल्ली बुला कर उसका फर्जी मेडिकल कराया व फर्जी तरीके से ही आयकर विभाग से सम्बधित ट्रेनिग करवायी व फर्जी नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड दे दिये व परिवादी को झांसा दिया गया आपको किस कार्यालय में जोईनिंग करनी है उसकी सूचना अलग से दे दी जायेगी।


