[t4b-ticker]

 कुलपति चारण गवर्निंग बॉडी में सदस्य नामित

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विख्यात शिक्षाविद प्रो.(डॉ.) हाकम दान चारण  को भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मंत्रालय दुवारा उनकी उल्लेखनीय अकादमिक उपलब्धियों एवं सेंवा कार्यो को देखते हुए भारत सरकार दुवारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर की गवर्निंग बॉडी में सदस्य नामित किया गया है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने इस आशय की राजपत्र में प्रकाशनार्थ अधिसूचना एवं आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निकाय का पुनर्गठन किया गया है जिसमे श्री चारण को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत से स्थान दिया गया है। कुलपति चारण ने बताया कि समिति के सदस्य के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,जोधपुर को देश के श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया जा सके एवं उनका प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक नवाचारों और नवीनतम चिकित्सकीय तकनीक के माध्यम से मरीजों को लाभान्वित किया जा सके साथ ही नवीन शोध कार्य, चिकित्सा शिक्षा में नवाचारो को प्रोत्साहन दिया जा सके। एम्स के निकाय के सदस्य के रूप में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि श्रेष्ठ प्रशासनिक व्यवस्था को लागू किया जा सके जिससे एम्स-जोधपुर देश का सिरमौर बन सके। श्री चारण की नियुक्ति पर विभिन्न शिक्षाविदों, विश्वविद्यालय के अधिकारियो एवं कर्मचारियों, शैक्षणिक संगठनों और विभिन्न सामजिक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है एवं उनके मनोनयन के लिए आभार प्रकट किया है।

Join Whatsapp