Gold Silver

मालासर स्कूल की छात्रा ममता जांदू का अंडर 19 स्कूली गर्ल्स फुटबॉल में राजस्थान टीम में चयन हुआ

 

खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर अंडर 19वी स्कूली गर्ल्स फुटबॉल में राजस्थान टीम में चयन हुआ और मालासर स्कूल के pti आशीष दुबे ने बताया कि आज ममता जांदू 9 तारीख से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज भोपाल के लिए रवाना हुई है सभी स्कूल स्टाफ और गांव वालों ने प्रसन्नता व्यक्त की है मालासर गांव से पहली बार नेशनल खेलने के लिए जा रही ममता को गांव के सरपंच साब ने बधाई दी । गांव मे खुशी का माहौल है। ममता के इस खेल के लिए pti साब ने बहुत मेहनत की और आज ममता ने इस मेहनत को साकार किया।

Join Whatsapp 26