
मेहता साहब.. खुलेआम शहर में घूम रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, ऐसे कैसे हारेगा कोरोना






– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा हारेगा कोरोना, जितेगा बीकाणा अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी और शहर में कोरोना पॉजीटिव शहर में खुल्लेआम घूम रहे है। शहर में घूमने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। घरों में क्वारंटाइन किए गए अधिकतर लोग बाजार व गांवों में बेखौफ घुमते हुए देखें जा रहे हैं। इन पर ना तो पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है न स्वास्थ्यकर्मी। लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। कइ लोगों का कहना है कि कोरोना पॉजीटिव लोगों को प्रशासन भगवान भरोसे छोड़ दिया है। खुलासा पड़ताल में सामने आया कि घरों में क्वारंटाइन किए गए पॉजीटिव मरीज आराम से बाजार में घूमते-फिरते हैं, इन्हें कोई रोक टोक नहीं है। इतना ही नहीं कई घरों के आगे लगे कोविड-19 के स्टीकर को भी उतार दिया गया है। कलक्टर मेहता साहब.. इस तरह पॉजीटिव मरीज शहर में खुल्लेआम घूमेंगे तो संक्रमण कैसे रूकेगा ? इस गंभीर मसले पर शीघ्र संज्ञान लेना होगा, वरना परिणाम भयानक हो सकते है।
इनका कहना है :
शहर में खुल्लेआम घूमने वाले पॉजीटिव मरीजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर आपके क्षेत्र में कोई पॉजीटिव मरीज घूम रहा है तो उसकी फोटो व वीडियो बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजिए, तुरंत प्रभाव से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी जाएगी।
– डॉ. बी.एल.मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर


