मेहता साहब… पॉजिटिव मरीज को नहीं कर रहे कोविड सेंटर में एडमिट, कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार, देखें वीडियो

मेहता साहब… पॉजिटिव मरीज को नहीं कर रहे कोविड सेंटर में एडमिट, कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पिछले साल के मुकाबले इस बार कोरोना ज्यादा घातक है। जिले में रोगियों का ग्राफ कई गुना तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने अब जीवन बचाने के लिए जहां सप्ताह में दो दिन का कफ्र्यू लगाया है। सरकार के भरसक प्रयासों से आमजन में जागरूकता जरूर आई है लेकिन सिस्टम अभी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।
सिस्टम द्वारा गंभीर नहीं होने से बीकानेर में कोरोना अनकंट्रोल हो रहा है, इसका ताजा वाकया आज देखने को मिला। दरअसल मामला यूं है कि बेणीसर बारी में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार व्यास ने शुक्रवार को कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजीटिव होने की सूचना के बाद सुरेन्द्र कुमार एडवाइजरी का पालन करते हुए पीबीएम अस्पताल कोविड सेंटर पहुंचा। यहां पर उन्होंने कोविड सेंटर में भर्ती करने के लिए स्टाफ से आग्रह किया, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। तीन घंटे के इंतजार करने के बावजूद भी कोविड सेंटर में भर्ती नहीं करने पर सुरेन्द्र अभी-अभी कलेक्टे्रट पहुंचा है। खुलासा न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया कि बेणीसर बारी में उसका घर है, घर छोटा होने की वजह से वह होम आइसोलेट नहीं हो सकता है। ऐसे में वह कोविड सेंटर पहुंचा और एडमिट करने को कहा। लेकिन यहां पर भर्ती नहीं किया तो वह कलेक्ट्रेट पहुंचा है ।

https://www.youtube.com/watch?v=_tV5xPnMWCo

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |