
मेहता साहब.. कागजों में दौड़ रहा हैं आपका आदेश, सरपंच चुनाव प्रचार का देखिए डरावना वीडियो





– कुशालसिंह मेड़तिया
– प्रशासनिक अनदेखी से कोरोना के विरूद्ध युद्ध सिर्फ कागजों में ही लड़ा जा रहा है, अधिकारी सिर्फ आदेश निकाल रहे और इतिश्री कर लेते है। जमीन पर लागू कराने वाला क्षेत्र में कोई नहीं दिखता। कोरोना का संक्रमण असीमित होता जा रहा है।
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले में प्रथम चरण में होने वाले पुगल पंचायत समिति के पंचायती राज चुनाव का चुनाव प्रचार इन दिनों जोरों पर है। लेकिन इस बार कोरोना काल के बीच हो रहे पंचायती राज चुनाव में राज्य सरकार के द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना शक्ति से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इन दिनों हो रहे चुनाव प्रचार में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई देखी जा सकती है।
ऐसा ही दृश्य है ग्राम पंचायत छतरगढ़ में हो रहे सरपंच चुनाव प्रचार में देखा गया। जहां पर सरपंच चुनाव में उम्मीदवार व उनके समर्थकों के द्वारा सरेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक और तो राज्य सरकार की ओर से नौ मास्क- नो एंट्री के आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन पंचायती राज चुनाव के दौरान हो रहे जनसंपर्क में सरेआम लोग बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंस की अव्वहेलना करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े होते हैं कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस व प्रशासन शख्ती क्यो नही दिखा रहा हैं।
हमें भेजिए वीडियो
आपके क्षेत्र में भी सरपंच चुनाव प्रचार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है तो वीडियो बनाकर खुलासा न्यूज़ को इस नंबर 7665980000 पर भेजें। हम इस वीडियो को प्रकाशित करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=d92F9TjPGwQ
https://www.youtube.com/watch?v=wK-WAwsmvwc


