Gold Silver

मेहता साहब.. पीबीएम कोविड में मौत का तांडव, सबसे बड़ी दिक्क्त, सीनियर डॉक्टर्स नहीं आते

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम कोविड सेंटर के हालात बेहद खराब है। यहां कोरोना मरीजों से सीनियर डॉक्टर्स ने दूरी बना रखी है। सीनियर डॉक्टर्स के नहीं आने से कोविड अस्पताल में नहीं बल्कि पीबीएम अस्पताल के अन्य वार्ड्स में भी रोज मौतें हो रही है।
आईसीयू में सर्वाधिक लोग वापस नहीं आ रहे, वहीं सामान्य वार्ड में भी अचानक तबीयत बिगड़ते ही रोगियों की मौत हो रही है। औसतन दस से अधिक मौत तो अकेले कोविड सेंटर पर हो रही है। वहीं अन्य वार्डों और प्राइवेट हॉॅस्पिटल में होने वाली मौतों का आंकड़ा अलग है।
कोविड अस्पताल में भर्ती रोगियों की एक ही शिकायत हैं कि सीनियर डॉक्टर्स यहां संभालने के लिए नहीं आते। जूनियर डॉक्टर्स आते हैं लेकिन दिन में एक या दो बार औपचारिकता करके निकल जाते हैं। नर्सिंग स्टॉफ भी बार बार मन्नत करने पर ही आता है। दवा देने या फिर ऑक्सीजन मीटर पर नजर रखने का जिम्मा अटेंडेंट का ही होता है। अगर अटेंडेंट मोनिटर की भाषा नहीं समझ पाता है तो वहां कोई पूछने वाला नहीं। आसपास भर्ती रोगियों के परिजन ही कुछ सहयोग करते हैं।
मरीजों की मौतों से हर कोई डरा व सहमा हुआ है। मरीज के रिश्तेदारों को ऐसा लग रहा है कि मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाने से उनकी हालत और बिगड़ जायेगी। अस्पताल के प्रति यह अविश्वास जानलेवा भी हो सकता है। हालात दिनों-दिन डरावने होते जा रहे है, इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन है। कलक्टर नमित मेहता साहब… इस ओर ध्यान दीजिए, वरना हालात विकट जाएंगे।

Join Whatsapp 26