Gold Silver

मेहता साहब… बीकानेर में ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी! , एक कार्मिक कमीशन में है मास्टरजी व डॉक्टर्स का खास

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार की रिपोट्र्स ने बीकानेर को हिला कर रख दिया है। आज कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा आठ सो पार हो गया है। आज कुल 802 पॉजीटिव आए हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही बीकानेर पीबीएम में ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ गई है। इस बीच ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी की बात भी सामने आई है।
पीबीएम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कार्मिक के पास बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर बताए जा रहे है। यह कार्मिक कमीशन में मास्टरजी है और सभी डॉक्टर्स का खास भी है। यह खेल एम्बुलेंस से लेकर सारी व्यवस्थाओं में चलता है। अब कोरोना काल में जरूरत यह है कि इस कार्मिक पर लगाम कसी जाए क्योंकि उखड़ती सांसों के लिए ऑक्सीजन जरूरी है। अब देखने वाला विषय यह है जिले के मुख्या नमित मेहता क्या कार्यवाही करते है ?

Join Whatsapp 26