
मेहाई लेडीज कुर्ती शोरूम का हुआ शुभारंभ,देखे वीडियो






बीकानेर। रानी बाजार रोड बागी नाड़ा हनुमान मंदिर के सामने शनिवार को मेहाई शोरूम का शुभारंभ डॉ संतोष सुथार और गायत्री देवी ने फीता काटकर किया। संचालक विनोद कुमार जोशी ने बताया कि शोरूम में लेडीज वियर में साड़ी ,कुर्ती,गाउन, लहँगा, कॉर्पटोप, की विशाल रेंज वाजिब दाम में उपलब्ध है। इस मौके पे मेहाई के डायरेक्टर गणेश मेहनोत ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही हर सहर में इसकी ब्रांच खोली जायगी। पहली ओपनिंग के बाद 7 फरवरी को डूंगढग़ढ़ में दूसरी ब्रांच की ओपनिंग होगी। इस मौके पे डॉ जितेंद्र नागल,धुडा राम जोशी, के डी जोशी, मौजूद थे।


