
मेघवाल होंगे श्रीडूंगरगढ़ प्रधान






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में मंगलवार को प्रधान के लिये हुए उपचुनाव में मघाराम मेघवाल निर्विरोध प्रधान चुने गए। उनके सामने किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। एडीएम सविता विश्नोई ने मघराम को शपथ दिलाई। इससे पहले सुबह चुनावी प्रक्रिया शुरू हुआ। जिसमें तय समय में मघराम ही अपने समर्थकों के साथ नामांकन दर्ज करने आए। इसके अलावा किसी भी पार्टी की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। जिस पर नाम वापसी का समय निकलने के बाद चुनाव अधिकारी ने मघराम को निर्वाचित घोषित किया। गौरतलब रहे कि रामलाल मेघवाल पर अविस्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद आज उपचुनाव हुआ, जिसमे मघाराम मेघवाल निर्विरोध प्रधान पद चुने गये। इस अवसर पर तहसीलदार सुभाषचंद्र व अन्य अधिकारीगण भी मौके पर मौजूद रहे।


