खुलासा लेकर आ रहा है मेगा ट्रेड फेयर, आज ही इन नंबरो पर अपनी स्टॉल बुक कीजिए और अपने उत्पादों को बेच कर भरपूर मुनाफा कमाएं

खुलासा लेकर आ रहा है मेगा ट्रेड फेयर, आज ही इन नंबरो पर अपनी स्टॉल बुक कीजिए और अपने उत्पादों को बेच कर भरपूर मुनाफा कमाएं

बीकानेर। जल्द ही आ रहा है: खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन, – आपके शहर में सबसे बड़ा शोपिंग और मनोरंजन अनोखा संगम खुलासा न्यूज़ 7 बीकानेर। शहरवासियों को एक ही छत के नीचे परिवार के साथ खरीदारी, मनोरंजन का आनंद मिले इसके लिए भव्य स्तर पर मेला आयोजित किया जाएगा। शहर में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल लेकर आया है मेगा ट्रेड फेयर 20 नवम्बर से शुरू होने वाले मेगा ट्रेड फेयर में कई स्टॉल लगेगी न्यूज़ पोर्टल के इतिहास में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल ही सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन कर रहा है। जिसमें इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगेगी। अगर आप लगाना चाह रे रहो हो कोई स्टापॅल तो करें इन नंबरों में पर संपर्क और बुक करवाया सकते हो अपनी स्टॉल कुशाल सिंह मेड़तिया 7665 00, 7014748839, शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर आज ही अपनी उत्पाद की स्टॉल बुक करवायें। इस ट्रेड फेयर में सभी के प्रवेश नि:शुल्क है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |