
सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर मेला : शहरवासियों ने एंजॉय किए झूले और फास्ट फूड, शोपिंग का महाकुंभ , कल अंतिम दिन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा मेगा ट्रेड फेयर मेले में शनिवार को लोगों की काफी भीड उमड़ पड़ी। मेले में लोगों ने कंबल व फर्नीचर को काफी पसंद किया। ठंडे मौसम के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों की भी जमकर खरीदारी की। मेले में लगे झूलों में बच्चों का उत्साह देखने को मिला।आज मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर आरएनएसवी ग्रूप से आदित्य, भाजपा नेता दिलीप पूरी , वरिष्ठ पत्रकार राजेश सक्सेना, विंग्स स्कूल से स्वामी पहुँचे। अतिथियों ने गणेश जी की पूजा अर्चना की और लक्की ड्रा कूपन की तारीफ़ की ।
कल अंतिम मौक़ा , मौक़ा 4 दिसम्बर तक
मेगा ट्रेड फेयर में संभव अस्पताल शिवम् रेजिडेसी के तरफ से महिलाओं व पुरुषों के लिए लकी ड्रा कूपन नि:शुल्क दिये जा रहे है। जिसमें स्मार्ट फोन से लेकर कई उपहार निकाले जायेेंगे। खुलास न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि कूपन शुक्रवार व शनिवार रात आठ बजे तक ही वितरण किये जायेगें और रविवार को ट्रेड फेयर के समापन समारोह के दौरान ड्रा निकाला जायेगा। अगर आप अब तक मेगा ट्रेड फेयर में नहीं आये तो आज ही आकर अपना लकी ड्रा कूपन लेकर जाये।शिवम रेजिडेसी की लकी ड्रा मे मेगा प्राइज के रूप में एलईडी टीवी 10 , मिक्सर ग्राइंडर 10 , चाय की केतली 10 , सैंडविच लेकर 10 , लंच बॉक्स 30, कॉफी मग 20 , टी शर्ट 20 इसके अलावा मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बर्डस, मिक्सर ग्राइण्डर, • टी केटल, आयरन सैंडविच मेकर, सिलिंग फैन व 20 अन्ये पुरस्कार मिलेंगे। ढेरों पुरस्कार जीतने का मौक़ा 4 दिसम्बर तक है
जमकर ख़रीददारी हो रही है
खरीदारी के साथ ही झूले-चकरी एवं अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सामग्री के साथ चाट, पकौड़ी एवं चटखारों के लिए विभिन्न मसालों का जलजीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इंडियन डिशेज भी मेगा ट्रेड फेयर में लोगों को मिल रही है। हमारे सहयोगी है टी एन ज्वेलर्स , पापा प्लीज शोरूम, शिवम रेजीडेंसी और मुख्य प्रायोजक है संभव हॉस्पिटल।
हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध
मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध है। पानीपत का हैण्डलूम लद्दाख की राजाइया कश्मीरी सूट व शोल ,कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स , हैंडी क्राफ्ट वुडेन फर्नीचर, गलीचे ,सहारण पुर के सोफे, लेदर बेग, अनेको प्रकार की आर्टिफीसियल ज्वेलरी, बच्चो के सबसे शानदार खिलोने,प्रोपर्टी के नए प्रोजेक्ट,रेडी मेड का शानदार कलेक्शन , वूलेन आयटम , इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगी हुई है।
अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए +91 76659 80000 पर संपर्क कर सकते हैं। पर संपर्क कर सकते हैं।


