
सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर मेला : बंपर धमाका, मेले में आने वाले समस्त को मिलेगा निःशुल्क लक्की ड्रा कूपन, जीत सकते है ढेरों पुरस्कार





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी की ओर से जिला मुख्यालय के सादुल क्लब मैदान में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर मेले में आइए और पाइए निःशुल्क लक्की ड्रा कूपन । कल यानी रविवार को संभव हॉस्पिटल व शिवम् डेवलपर्स की और से विशेष स्कीम लागू की जा रही है , जिसमें मेले में आने आने समस्त व्यक्तियों को निःशुल्क लक्की ड्रा कूपन मिलेगा । मेगा प्राइज के रूप में एलईडी टीवी
10 , मिक्सर ग्राइंडर 10 , चाय की केतली 10 , सैंडविच लेकर 10 , लंच बॉक्स 30, कॉफी मग 20 , टी शर्ट 20 इसके अलावा मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बर्डस,
मिक्सर ग्राइण्डर, • टी केटल, आयरन सैंडविच मेकर, सिलिंग फैन व 20 अन्ये पुरस्कार मिलेंगे। ढेरों पुरस्कार जीतने का मौक़ा 4 दिसम्बर तक है । मेले के अंतिम दिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा ।
शनिवार को मेले के छठे दिन भी उत्साह देखा गया । आज मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर बीकानेर के प्रतिष्ठित संस्थान सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज पधारे । इस दौरान डायरेक्टर बजाज ने गणेश जी पूजा अर्चना की । इस मौक़े पर खुलासा न्यूज़ के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया व उपसंपादक शिव भादानी मौजूद थे ।
मेले में जमकर ख़रीददारी हो रही है । खरीदारी के साथ ही झूले-चकरी एवं अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सामग्री के साथ चाट, पकौड़ी एवं चटखारों के लिए विभिन्न मसालों का जलजीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इंडियन डिशेज भी मेगा ट्रेड फेयर में लोगों को मिल रही है। हमारे सहयोगी है टी एन ज्वेलर्स , पापा प्लीज शोरूम, शिवम रेजीडेंसी और मुख्य प्रायोजक है संभव हॉस्पिटल।
हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध
मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध है। मेगा ट्रेड फेयर में लोग सपरिवार खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। जिसमें पानीपत का हैण्डलूम लद्दाख की राजाइया कश्मीरी सूट व शोल ,कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स , हैंडी क्राफ्ट वुडेन फर्नीचर, गलीचे ,सहारण पुर के सोफे, लेदर बेग, अनेको प्रकार की आर्टिफीसियल ज्वेलरी, बच्चो के सबसे शानदार खिलोने,प्रोपर्टी के नए प्रोजेक्ट,रेडी मेड का शानदार कलेक्शन , वूलेन आयटम , इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगी हुई है।
मेगा ट्रेड फेयर में पधारने वाली समस्त महिलाओं को मिलेगा कूपन, एक्सपर्ट डॉक्टर डॉ. संतोष सुथार द्वारा दिया जाएगा निःशुल्क परामर्श
लक्की ड्रॉ कूपन के तहत संभव हॉस्पिटल की एक्सपर्ट डॉक्टर डॉ. संतोष सुथार द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा । 27 नवम्बर को समय – 4 से 5.30 बजे तक डॉ. संतोष सुथार सेवाएँ दी जाएगी ।
इसी क्रम में 3 दिसम्बर को जनरल मेडिसीन डॉ. सी.एस. थानवी व सर्जन साहिल मिट्ठा द्वारा निःशुल्क परामर्श समय 4 से 5.30 बजे दी जाएगी । निःशुल्क लक्की ड्रॉ कूपन खुलासा न्यूज पोर्टल ऑफिस से प्राप्त करें। लक्की ड्रॉ का परिणाम 4 दिसम्बर को समापन समारोह के समय घोषित किये जाएंगे।


