Gold Silver

सत्य भारती स्कूलों में हुआ मेगा पीटीएम, वार्षिक परीक्षा परिणाम की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के साथ की साझा

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारती एयरटेल फाउंडेशन के तत्ववाधन में संचालित सत्य भारती स्कूल- तेना,शेरगढ़,गुमानसिंहपूरा,जुडिया,सुरानी,हिम्मतपुरा और भोमसागर में मेगा पीटीएम और वार्षिक परीक्षा परिणाम की रिपोर्ट अभिभावको के साथ प्रगति रिपोर्ट साझा की। यह कार्यक्रम समन्वयक सुभाष यादव के निर्देश अनुसार आज शेरगढ़ कलस्टर में संपन्न हुआ । सभी स्कूलों मे आज बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।बच्चों कों रिपोर्ट कार्ड और अव्वल बच्चों कों मैडल प्रदान किये गए। स्कूल के क्षेत्रीय समन्वयक जयसिंह ने मीटिंग मे उपस्थित सभी अभिभावकों के साथ उपस्थिति, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा, एक मई से शुरू हो रहे सत्र मे 15 मई तक के शैक्षणिक योजना और विद्यालय मे नये नामांकन के बारे मे चर्चा की।इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों के शैक्षिक स्तर पर और परीक्षा परिणाम पर चर्चा की।हमारे छात्रों ने इस वर्ष की परीक्षाओं में उत्कृष्टता की ओर अपनी कदम बढ़ाए हैं। वे अपने प्रतियोगितात्मक और शैक्षिक लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहे हैं। उन्होंने छात्रों की मेहनत, लगन और परिश्रम की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सत्य भारती स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रतिबद्ध है ओर यह उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं और अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के विकास को प्रोत्साहित किया है।

Join Whatsapp 26