
जिलाध्यक्ष कृष्णा कंवर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन, बीकानेर में होने वाले आयोजन को लेकर की चर्चा



खुलासा न्यूज, बीकानेर। भा म सा बीकानेर जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आज जिलाध्यक्षा कृष्णा कंवर के नेतृत्व में आरसीपी कॉलोनी के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश संयुक्त महामंत्री हनुमान दास राव ने एल-20 के लिए बीकानेर में होने वाले आयोजन कि विस्तरित चर्चा की एवं सुझाव दिए। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी 21/05/2023 को रेलवे के अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रमोद सिंह शेखावत, पुख सिंह राठौड़, जगदीश पूरी, शिवदत्त गौड़, नवीन स्वामी, देवेन्द्र सारस्वत, विनय कुमार झा अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने अपने विचार व्यक्त किए।

