
शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर ग्रामीण की बैठक, संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा







शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर ग्रामीण की बैठक, संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बीकानेर ग्रामीण शाखा की बैठक मंगलवार को शुभम गार्डन बीकानेर में दिनेश आचार्य सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
आचार्य ने कहा कि संगठनात्मक कार्यों में कार्यकर्ताओं की पूर्ण सहभागिता एवं संगठन के लिए समय समर्पण की भावना से प्रेरित होकर कार्य करने से ही संगठन की सदस्य संख्या में वृद्धि होगी उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताआ से संकल्पित होकर शिक्षकों को अधिकाधिक संख्या में संगठन से जोड़ने के इस समय बद्ध यज्ञ अभियान में वाहक का कार्य करते हुए मजबूत संगठन के निर्माण में आहुति देने का आव्हान किया।
बैठक की जानकारी देते हुए ग्रामीण मंत्री विकास पवार ने बताया की बैठक में शिक्षक समस्याओं के साथ-साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
शिक्षक समस्याओं में ग्रीष्मावकाश समय में प्रतियोगी परीक्षा में वीक्षक के नाम पर अनावश्यक परेशान नहीं करने, विद्यालय की सीएसजी ग्रांट सत्र प्रारंभ होने के साथ ही आवंटन करने, एक से अधिक विषय में चयन होने की स्थिति में कार्य मुक्त किए जाने पर उन्हें भी विकल्प देने, तथा एमजीएस विद्यालयों की असमंजस्ता दूर करने, काउंसलिंग से पद स्थापित शिक्षकों को डिस्टर्ब की स्थिति में यात्रा भत्ता दिए जाने एवं जिले में पद रिक्त होने की स्थिति में पद खोलने, शिक्षकों को फ़ार्गो का विकल्प देने तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदोन्नति एवं स्थानांतरण करवाने की मांग के साथ-साथ सभी संवर्गों की बकाया डीपीसी भी तत्काल करने की मांग की गई ।
संगठनात्मक बिंदुओं में संगठन की सदस्यता प्रारंभ करने तथा संगठन के विस्तार एवं विकास हेतु संकुल स्तर पर कार्यकर्ताओं का निर्माण करने की कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला मंत्री नरेंद्र आचार्य ,अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल,प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास, उपाध्यक्ष सुरेश केसवानी, प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अध्यक्षता करते हुए सभाध्यक्ष दिनेश आचार्य ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं कार्य के साथ साथ सही आचरण के साथ किए कार्य से ही संगठन की साख बनती है इसलिए पदाधिकारी मर्यादित व्यवहार के साथ ही शिक्षकों से संवाद रखे। पहलगांव में हुए घटनाक्रम पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई

