Rajasthan में जारी सियासी घमासान के बीच निर्दलीय विधायकों की बैठक,  गुढ़ा ने बिगाड़ा खेल! 

Rajasthan में जारी सियासी घमासान के बीच निर्दलीय विधायकों की बैठक,  गुढ़ा ने बिगाड़ा खेल! 

जयपुर: राजस्‍थान में सियासी घमासान (Political crisi) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस रण में अब निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs) की भी सीधी एंट्री हो गई है. इन्होने बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें ये प्रदेश के वर्तमान सियासी हालात को लेकर अपनी रणनीति तय करेंगे. किंतु ​विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा (MLA Rajendra Singh Gudha) ने निर्दलीयों को सारा खेल बिगाड़ दिया है. ये बैठक श​हर के होटल अशोका में होनी थी किंतु ऐन वक्त पर विधायकों ने बैठक की लोकेशन ही बदल दी.

अचानक होटल अशोका पहुंचे विधायक गुढ़ा:
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच  राजनीतिक रणनीति (Political Strategy) तय करने के लिए निर्दलीय विधायकों ने होटल अशोका में बैठक बुलाई थी. सभी निर्दलीय विधायकों (Independent Legislators) को बैठक में सम्मिलित होना था लेकिन ऐन वक्त पर उनकों बैठक करने की जगह को बदलना पड़ा. क्योंकि बिना किसी सूचना के ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा अचानक होटल अशोक में पहुंच गए जिनकों देखकर कई विधायक होटल से चले गए. अभी सभी विधायक सर्किट हाउस में बैठक कर रहे है.सूत्रों के माने तो निर्दलीय विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को बैठक में नहीं बुलाना चाहते थे.

अभी सर्किट हाउस में हो रही है बैठक:
होटल अशोक से बैठक के कैंसिल होने के बाद सभी विधायक अब सर्किट हाउस में बैठक कर रहे है. सूत्रों की माने तो बैठक संयम लोढ़ा ने बुलाई थी. वही पर सूचना है कि राजेन्द्र सिंह गुढ़ा बैठक को शांति से नहीं होने देना चाहते थे. इसलिए जान-बूझकर मीटिंग में राजेन्द्र गुढ़ा पहुंचे थे. वही पर मामले में विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने बताया कि उनकों संयम लोढ़ा ने फोन कर के बैठक में आने को कहा था. संयम लोढ़ा ने इस बातम से इनकार किया है.

पायलट विरोधियों पर विधायक इंद्राज गुर्जर का पलटवार: 
नीर्दलीयों की बैठक और सियासी संग्राम के बीच विधायक इंद्राज गुर्जर ने नीर्दलीय विधायकों पर पलटवार किया है. गुर्जर ने कहा कि- कांग्रेस आलाकमान पर हमे विश्वास है. प्रभारी ने जो भी कहा है उस पर हमें पुर्ण भरोसा है. गुर्जर ने निर्दलीयों पर बयानबाजी करते हुए कहा कि जो नीर्दलीय विधायक बयानबाजी कर रहे है उनकों कांग्रेस के इस अंदरूनी मामले में दखल देने का अधिकार कियाने दिया है. कांग्रेस के पास पुर्ण बहुमत है. कांग्रेस को रामकेश मीणा की जरूरत नहीं है. राजस्थान में पायलट परिवार ने कइ जगहों से चुनाव लड़ा है. हर जगह जनता ने उनकों समर्थन दिया है.

निर्दलीय विधायक सर्किट हाउस में बैठक कर रहे है. बैठक में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा,रामकेश मीणा,रमिला खड़िया, सुरेश टांक
खुशवीर सिंह,महादेव सिंह खंडेला,ओमप्रकाश हुड़ला,राजकुमार गौड़
कांति चंद मीणा,लक्ष्मण मीणा,आलोक बेनीवाल बैठक में मौजूद है. बाबूलाल नागर जयपुर से बाहर होने की वजह से बैठक में नहीं आ पाए.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |