अरोडा खत्री पंजाबी समाज की मीटिंग संपन्न

अरोडा खत्री पंजाबी समाज की मीटिंग संपन्न

बीकानेर ‌। समस्त अरोडा खत्री पंजाबी समाज की मिटींग पवनपुरी प्रेमविला में संपन हुई इस मिटींग के मुख्य अतिथी अलवर से पधारे समस्त अरोड़ा खत्री समाज के राष्ट्रीय प्रभारी श्री रमेशकुमार आहुजा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमप्रकाशखत्री ने की इस मिटींग में श्री रमेशकुमार आहुजा ने बताया की हमारे कार्यक्रता पुरे देश के हर प्रांतों के हर जिलो में घुम घुमकर पंजाबी समाज को जागरूक करने के लिए जन जाग्रति अभियान चला रखा है समस्त पंजाबी खत्री समाज की मिटींग में सम्मानित सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी सदस्यों द्वारा संगठन की गरिमा बनाए रखने व समाज को एकजुट कर सशक्त बनाने में निरंतर कीए जा रहे प्रयासों की सराहना की संगठन द्वारा आगामी दो एजेंडों पर कार्य करनी सहमति जताई गई।
(1) *प्रथम हमें संगठन द्वारा संचालित मिशन आगामी जातीगत जनगणना में अपनी जाति खत्री व भाषा पंजाबी लिखवाने के प्रयास पूरे देश में निरंतर जारी रखे जाएंगे।*
(2) *पंजाबी समाज के लोगों को रिफ्यूजी, शरणार्थी व पकिस्तानी जैसे अशोभनीय शब्दों से संबोधित करने वाले सभी लोगों पर SC-ST Act की भांति एक्ट बनाए जाने के लिए समस्त पंजाबी खत्री समाज संगठन सभी प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री प्रदेश की सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला प्रशासन के द्वारा इस बारे में एक्ट बनाया जाए के लिए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।* सरकार द्वारा इस बारे में समय रहते यदि कोई कार्रवाई न करने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित कर आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।(3) *इसके अलावा राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा पंजाबी कल्याण बोर्ड गठित करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।* इस मिटींग में बीकानेर पंजाबी समाज के निम्न नामचीन प्रतिनिधियों सतीशकुमारखत्री, मनोहरलाल छाबड़ा, जितेंद्र नैयर, नरेन्द्रकुमार खत्री, सतीश मुटरेजा केशव रहेजा, रोहितराजपाल,शेखर खत्री, कुलदीप गोगिया और प्रेमखत्री हिस्सा लिया सभी प्रमुखजनो ने पुरे बीकानेर जिले में जनजागरण अभियान में सहयोग करने का प्रण लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |