
बीकानेर पुलिस के इनपुट पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई! दो कांस्टेबल सस्पेंड





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मई माह में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी से गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मेरठ पुलिस के दो कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध निकली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंग के दो लोगों के फर्जी पासपोर्ट यूपी के राजू ने बनवाए थे। बताया जाता है कि इस फर्जीवाड़े का इनपुट बीकानेर पुलिस द्वारा मेरठ पुलिस को दिया। जिस पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों कांस्टेबल के विरुद्ध जांच बिठाई। इस जांच में दोनों कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध पायी गई। जिस पर मेरठ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि बीकानेर पुलिस ने ये इनपुट दिया था। विदित रहें व्यापारी जुगलकिशोर तावणियां से रोहित गोदारा गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए जान से मारने की धमकियां दी थी। वहीं इस मामले की जांच एसएचओ इंद्रकुमार कर रहें है। मामले में इंद्रकुमार ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था व जांच अभी जारी है।


