
मीरा शाखा भारत विकास परिषद द्वारा छात्राओं हेतु रक्त जांच शिविर आयोजित, एनीमिया से बचाव पर जागरूकता





मीरा शाखा भारत विकास परिषद द्वारा छात्राओं हेतु रक्त जांच शिविर आयोजित, एनीमिया से बचाव पर जागरूकता
खुलासा न्यूज़। भारत विकास परिषद मीरा शाखा बीकानेर द्वारा आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को गीता देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर में कक्षा 6 से 12 तक की समस्त छात्राओं हेतु रक्त जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्राओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशु मलिक एवं स्नेहा नारंग ने छात्राओं को संतुलित आहार, एनीमिया के कारण व उससे बचाव के उपायों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में पोषण की विशेष आवश्यकता होती है, ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मीरा शाखा की सदस्याएं हेमा सिंह दाधीच एवं प्रेम नौलख ने छात्राओं को पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया। विद्यालय की छात्राओं ने अनुशासित तरीके से शिविर में भाग लेकर सहयोग प्रदान किया।
शिविर के सफल आयोजन पर समस्त दल ने प्रधानाचार्या सुमन स्वामी एवं विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

