कल रिलीज होगा मीनाक्षी राठौड़ का गाना ‘लहरियो’

कल रिलीज होगा मीनाक्षी राठौड़ का गाना ‘लहरियो’

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल यानि शुक्रवार को मिनाक्षी राठौड़ का गीत लहरियो रिलीज होगा। राजस्थान की सुपरहिट फोक सिंगर मिनाक्षी राठोड़ ने, गाने की लिरिक्स और कंपोजीशन भी मिनाक्षी राठौड़ की ही है।  गाने में म्यूजिक निजाम खान (जयपुर)का है और रिदम अरेंजमेंट सावन डांगी (जयपुर)का है। वीडियो एलबम की परिकल्पना और स्टोरी मिनाक्षी राठोड़ और आर सिंगोदिया की रही है। गाने की मुख्य भूमिका में जोधपुर की बेटी नेहा अमरावत रही है तथा सह-भूमिका में अनामिका चारण और पूनम रावलोत है। कोरियोग्राफर रही है पूनम रावलोत और डांस परफॉर्मेंस में है निशा खींची, नीलू पंवार, पूजा दाधीच, मानसी दाधीच, तनु कंवर चौहान, संतोष कंवर। वीडियो डायरेक्शन महेन्द्र सागर ने किया है और डीओपी हेमंत सांखला और अक्की फोटोग्राफी की रही है । वीडियो एडिटिंग और पोस्टर डिजाइनर है आर सिंगोदिया, वीडियो में मैनेजमेंट रहा है कंचन राठोड़ और दीपक फुलवरिया का। ज्वैलरी पार्टनर है गणगौर बुटीक जोधपुर, मेकअप पार्टनर है तपस्या सैलून जोधपुर, डिजिटल पार्टनर है एबीके डिजिटल, ड्रेस स्पॉन्सर खुशी शेखावत (बनी ठनी ) शोभा कच्छावा जोधपुर (प्रनवी क्रिएशन) सॉन्ग शुक्रवार को राजस्थानी रिदम यूट्यूब चैनल पर लांच होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |