कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स का अभूतपूर्व तोहफा

कोरोना वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स का अभूतपूर्व तोहफा

बीकानेर।कोरोना वारियर्स महिलाओं को सम्मानित करने के लिए मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स ने अनूठी पहल की है।
मीनाक्षी दत्त मेक ओवर्स की निदेशक रेणु शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान डॉक्टर्स,नर्सेज,पुलिसकर्मी एवम अध्यापिकाओं ने आगे बढ़ कर जिस सेवा भाव से कार्य किया है वो अद्भुत एवम अनुकरणीय है।रेणु शर्मा के अनुसार घर परिवार,छोटे छोटे बच्चों एवम बुजुर्गों को अकेला छोड़ कर इन बहादुर महिला कार्मिकों ने अपने आपको लोगों का जीवन बचाने में पूरी तरह से झौंक दिया जो वाकई प्रशंसनीय है।
रेणु शर्मा ने बताया कि शहर के अनेक संगठनों एवम मंचों ने हालांकि कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है लेकिन उनको आर्थिक संबल का अभाव रहा है,इसी क्रम में हम प्रत्येक उस महिला कार्मिक को ब्यूटी सर्विस का अभूतपूर्व तोहफा देने जा रहे हैं जो किसी न किसी रूप में कोविड के दौरान ड्यूटी कर रही हैं।
मीनाक्षीदत्त मेक ओवर्स के जन सम्पर्क प्रभारी महेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार बीकानेर जिले में अपने घर परिवार से दूर रह कर लोगों का जीवन बचा रही इन बहादुर महिलाओं को मीनाक्षीदत्त मेक ओवर एक निर्धारित अवधी के दौरान अपने सैलून में बुला कर विश्वस्तरीय फुल ब्यूटी सर्विस पूर्णतः निशुल्क प्रदान करेगा जो अपने आपमें अद्भुत होगा।उन्होंनें बताया कि लोकडाउन के नियमों की पूर्ण पालना करते हुए महिला कार्मिक निर्धारित मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर अपना स्लॉट बुक करवा सकेंगी।उन्होंने कहा कि तिथियों की घोषणा लोकडाउन अवधी के नियमों के हिसाब से शीघ्र की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |