दुष्कर्म पीडिता का मेडिकल कराया, आरोपी अब भी फरार

दुष्कर्म पीडिता का मेडिकल कराया, आरोपी अब भी फरार

बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रही युवती से बलात्कार करने और जान से मारने की नीयत से कीटनाशक पिलाने वाले 24 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। पांचू एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पीडि़ता का मेडिकल कराया है। पीडि़ता की हालत में अब सुधार है। आरोपी कैलाश बिश्नोई व उसके साथ की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों ने जिले के नांदड़ा, रातडिय़ा, धरनोक, साईसर, भेलू आदि गांवों में जगह पर दबिश दी। लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |