Gold Silver

दुष्कर्म पीडिता का मेडिकल कराया, आरोपी अब भी फरार

बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रही युवती से बलात्कार करने और जान से मारने की नीयत से कीटनाशक पिलाने वाले 24 घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। पांचू एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पीडि़ता का मेडिकल कराया है। पीडि़ता की हालत में अब सुधार है। आरोपी कैलाश बिश्नोई व उसके साथ की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों ने जिले के नांदड़ा, रातडिय़ा, धरनोक, साईसर, भेलू आदि गांवों में जगह पर दबिश दी। लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे।

Join Whatsapp 26