[t4b-ticker]

चिकित्सक शिक्षकों की सेवानिवृति आयु वृद्वि पर भड़के मेडिकल टीचर्स

बीकानेर। चिकित्सक शिक्षकों की सेवानिवृति आयु में वृद्धि के विरोध में मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज करवाया है। ज्ञापन में अवगत कराया कि सरकार कुछ चिकित्सकों को खुश करने के लिए सेवानिवृति आयु में वृद्धि करने जा रही है। पिछली बीजेपी सरकार द्वारा सेवानिवृति आयु को 60 से 65 किया जा चुका है एवं कांग्रेस द्वारा हमेशा ही इसका विरोध किया जाता रहा है,क्योंकि यह कदम युवाओं के हितों के विपरित है। अध्यक्ष डॉ आर के जैनव ने कहा कि एक वरिष्ठ चिकित्सक की तनख्वाह में पांच युवा चिकित्सकों को रोजगार दिया जा सकता है तथा इसके कारण युवा चिकित्सकों का मनोबल कमजोर होता है।ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, सरकार से मांग करती है कि सरकार युवाओं के हितों के विपरीत सेवा निवृति आयु बढ़ाने का कोई निर्णय ना लिया जाए अन्यथ मजबूरन चिकित्सकों को कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होना पड़ेगा,जिसकी जिम्मेदारी चिकित्सकों की नहीं होगी।

Join Whatsapp