Gold Silver

मेडिकल दुकान पर छापा, जब्त हुए 70 नकली थर्मामीटर

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा(ष्टष्टक्च) ने एक मेडिकल दुकान पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें राजाजीनगर मेडिकल शॉप से 70 नकली थर्मामीटर जब्त किए हैं। जब्ती का कुल मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। इस दुकान के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे पहली मौत कर्नाटक के कुलबर्गी में ही हुई थी। हालांकि इससे पहले केरल में कोराना वायरस के 3 संक्रमित मामले सामने आए थे। इसके बाद दिल्ली में दूसरी मौत हुई। धीरे-धीरे इस वायरस से मरने वालों की संख्या दूसरे राज्यों से भी आती गई। इस वक्त 20 से ज्यादा राज्यों में कोरोना कहर पहुच चुका है। इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से भारत भी त्रस्त है। इस वक्त भारत में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड-19 के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान करना पड़ा। इस वक्त देश में सभी लोग अपने घरों में कैद है। लॉकडाउन के चलते अपने घरों की तरफ पलायन करने वालों लोगों की भी सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जा रही है। यही नहीं जरूरतमंदों लोगों की मदद की जा रही है। बता दें कि इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। जिसके चलते सिवाय एहतियात बरतने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। ऐसें में सभी देशों के लोग अपने स्तर पर इस वायरस से लड़ रहे है।

Join Whatsapp 26