शहर में आज सभी निजी चिकित्सालय में नहीं मिलेगी चिकित्सा सेवा

शहर में आज सभी निजी चिकित्सालय में नहीं मिलेगी चिकित्सा सेवा

बीकानेर। लालसोट में प्रसूता की दुखद मृत्यु जो कि एक ज्ञात मेडिकल ऐक्सिडेंट है और पोस्ट पार्टम ब्लीडिंग की अनअपेक्षित जटिलता के कारण प्रसूता की मृत्यु हुई है उस पर हम समवेदना व्यक्त करते हैं , इसी के साथ चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर पैसे की वसूली की गयी और स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने बजाय डॉ को प्रोटेक्शन देने के ग़लत धाराओं में केस दर्ज किया। इस सारे हंगामे , धारा 302 में केस दर्ज करने और पैसे की वसूली को नहीं रोक पाने की प्रशासन की नाकामयाबी को देखते हुए वे भारी मानसिक आघात को सहन नहीं कर पाईं और आत्महत्या के लिए मजबूर हुई , यह एक सामाजिक कलंक है। इस घटना का विरोध प्रकट करने के क्रम में सभी चिकित्सा संस्थान , सरकारी एवं प्राईवेट मय इमर्जेन्सी कल दि 30-3-22 प्रात: 6 बजे से दि 31-3-22 प्रात: 6 बजे तक बंद रहेंगे। असुविधा के लिए हमें खेद है इस घटना की निष्पक्ष जाँच हों और दोषी अधिकारियों को सजा मिले। यह जानकारी डॉ. अशोक शारदा अध्यक्ष, डॉ. पीसी गर्ग सचिव आईएम ए राजस्थान ने दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |