चिकित्सा मंत्री ने डॉ नवल किशोर गुप्ता को किया पुरस्कृत

चिकित्सा मंत्री ने डॉ नवल किशोर गुप्ता को किया पुरस्कृत

खुलासा न्यूज, बीकानेर/जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सोमवार को प्रात: अपने आवास पर दो चिकित्सा कार्मिकों को पुरस्कृत किया। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह-2022 के पुरस्कार स्वरूप जिला औषधि भंडार बीकानेर के प्रभारी डॉ. नवल किशोर गुप्ता और जोधपुर के मथुरादास चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्री पुखराज देवड़ा को मंत्रीमंडल सचिवालय की अनुशंषा पर यह सम्मान प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ नवल गुप्ता के बेहतरीन कार्य के बदौलत मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिला पूरे 1 साल से पहले स्थान पर लगातार काबिज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |