
बीकानेर में जगह-जगह चल रही है मेडिकल लैबोरेटरी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर ने में जगह-जगह चल रही मेडिकल लेबोरेट्री पर स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है। विभाग के आदेशों के अनुसार प्राइवेट लेबोरेट्री को स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसमें लेबोरेट्री संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज विभाग को जमा करवाना पड़ेगा। सीएमचओ डॉ बी.एल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार दस्तावेज जमा करवाने के लिए विभाग की ओर से अंतिम तिथि 31अगस्त थी, जिसको बढ़ाकर अब 15 सिंतबर कर दी है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक लेबोरेट्री संचालक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज विभाग को जमा करवा सकता हैं ताकि अपनी लैब का रजिस्ट्रेशन हो सके। उन्होंने बताया कि जिस-किसी ने दस्तावेज जमा नहीं करवाया तो फिर उस लेब के खिलाफ विभाग अपनी कार्यवाही करेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |