
चिकित्सा विभाग की लापरवाही से असमंजस के हालात,संक्रमितों के आंकड़ों में गड़बड़झाला





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण को लेकर अब प्रशासन लापरवाह हो गया है। न तो कफ्र्यू के प्रति प्रशासन के प्रति गंभीरता है और न ही चिकित्सा विभाग की ओर से जारी हो रही पॉजिटिव आंकड़ों की लिस्ट में। हालात यह है कि आंकड़ों को लेकर हमेशा ही गफलत की स्थिति रहती है। गुरूवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब चिकित्सा विभाग की ओर से जारी पॉजिटिव की सूचना में गलतियों के चलते समाचार प्रकाशन में गड़बड़ी देखने को मिली। एक बार गलती होने के बाद एक बार फिर से विभाग ने उसी गलती को दोहराया जिससे आमजन में भ्रमित होने वाले समाचार प्रकाशित हुए। बताया जा रहा है कि गुरूवार को दोपहर तक चार बार पॉजिटिव की सूचना विभाग की ओर से जारी की गई। जिसमें दो बार तो सही और दो बार गलत सूचना प्रदान की गई। जिसके कारण सोशल साईटस व समाचार पत्रों को भी इससे परेशानी हुई। उनके द्वारा प्रकाशित समाचारों से आमजन भी ऊहापोह की स्थिति में रहा। जब खुलासा ने इसकी सच्चाई जानी तो सामने आया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी पॉजिटिव की लिस्टों में नाम डबल आने के कारण सीएमएचओं द्वारा समाचार पत्रों व सोशल साइट्स को गलत सूचना मुहैया करवा रहे है। जो संशय के हालात पैदा करने वाले है।
यहां हुई गड़बड़
आपको बता दे कि गुरूवार को चार बार पॉजिटिव की सूचना चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई। इसमें पहली बार 27,दूसरी बार 9,तीसरी बार 18 तथा चौथी बार में 31 जनों के पॉजिटिव होने की बात बताई गई। जबकि हकीकत में पहली में 27 की जगह 28 और दूसरी में 9,तीसरी रिपोर्ट में 18 जनों की जगह 9 ही पॉजिटिव थे। तीसरी रिपोर्ट में 18 जनों की जगह 9 ही पॉजिटिव थे। जबकि शेष के नाम दुबारा प्रकाशित होने से यह गफलत पैदा हुई। वहीं चौथी लिस्ट में सीएमएचओ ने 31 जने संक्रमित होना बताया। जबकि इस लिस्ट मेें फिर गोलमाल देखने को मिला। जब पिछले 9 पॉजिटिव की संख्या को जोड़ते हुए 22 अन्य जनों ओर पॉजिटिव बताया गया। यह स्थिति सीएमएचओ द्वारा फोन करने पर ही स्पष्ट हो पाई।
आपसी समन्वय का अभाव से गफलत
आपको बता दे कि जहां जिला कलक्टर सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने की सीख दे रहे है। वहीं चिकित्सा विभाग,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व पीबीएम में किसी तरह का कोई समन्वय नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कभी नेगटिव को पॉजिटिव और कभी पॉजिटिव को नेगेटिव दिखाया जा रहा है। हालात यह है कि आपसी समन्वय नहीं होने का खामियाजा आमजन को भोगना पड़ रहा है।
आज आएं कुल 70,तीन की मौत
गौर करने वाली बात यह है कि गुरूवार को शाम तक आई रिपोर्ट में 70 नये संक्रमित सामने आएं है और तीन जनों की मौत हुई है। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अभी-अभी आए 24 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर बीकानेर में अभी तक कुल 70 कोरोना संक्रमित हो चुके है। लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के कारण पीबीएम प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। इसी गफलत में तीसरी रिपोर्ट में 18 संक्रमित मिलने जारी कर दिया था लेकिन वह 18 नहीं 9 ही थे। गुरूवार को कोरोना संक्रमितों की पहली रिपोर्ट में 28, दूसरी रिपोर्ट में 9 तथा तीसरी रिपोर्ट में 9 और चौथी रिपोर्ट में 24 मिलाकर कुल 70 कोरोना संक्रमित अभी तक मिल चुके है। इसे मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 2351 संक्रमित मिल चुके है जिसमें से 1697 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। अभी 564 जनों का ईलाज जारी है। बीकानेर में अभी तक कुल 73669 सैम्पलों की जांच हो चुकी है। आज सुबह कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी बंगला नगर से दो, बड़ा बाजार से दो,खान कॉलोनी से एक, नोखा से एक,गंगाशहर से एक, जय नारायण व्यास कॉलोनी से एक, मुक्ता प्रसाद नगर से एक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से दो, सुनारों का मोहल्ला से एक,पवन पूरी से एक,शीतला गेट से एक,लालाणी व्यासों के चौक से चार,सोनी सिंगी चौक से एक,सर्वोदय बस्ती से एक, बिस्सों के चौक से एक व चौतीना कुंआ क्षेत्र से एक संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
मृतक पॉजिटिव की नहीं देते कोई जानकारी
मजे की बात यह है कि अगर किसी की रिपोर्ट मरने के बाद पॉजिटिव आती है तो मेडिकल विभाग उनकी जानकारी पॉजिटिव वाली लिस्ट में नहीं होती। जिसके कारण आंकड़ों में हमेशा गड़बड़ी रहती है। अगर मरने वाला पॉजिटिव आता है तो अगली रिपोर्ट में उसको पॉजिटिव के आंकड़े में नहीं दर्शाते है।
वर्जन
मेरे पास मेडिकल कॉलेज से जो जानकारी आती है,उसे में मीडिया को प्रेषित करता हूं। तीसरी लिस्ट में डबल नाम आने से गफलत हो गई। जिसे सुधार दिया गया है।
डॉ बी एल मीणा,सीएमएचओ

