मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव, डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित

मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन चुनाव, डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे बुधवार को चिकित्सक शिक्षक संगठन के चुनाव हुए, इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सर्व सहमति से डॉ. विजय तुंदवाल अध्यक्ष एवं डॉ. विनोद छिम्पा सचिव निर्वाचित किया. चुनाव प्रक्रिया से पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता एवं सचिव डॉ. विवेक सामोर ने अपने पद से त्याग पत्र सोंप कर नए अध्यक्ष और सचिव के लिए डॉ विजय तुंदवाल और डॉ विनोद छिम्पा का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया।

नए अध्यक्ष और सचिव ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और एसोसिएशन के लिए नए टार्गेट निर्धारित करने और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इसके पश्चात नए अध्यक्ष और सचिव ने प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद दिया और साथ ही उनसे सहयोग की कामना की। इस पर प्राचार्य ने संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी.

चुनाव के दौरान ये रहे उपस्थित

डॉ अशोक लूणीया,डॉ अभिषेक बिनानी, डॉ गौरव गुप्ता,डॉ गोपाल गोयल, डॉ मुकेश, डॉ हर फूल विश्नोई, डॉ भागीरथ विश्नोई, डॉ तरूणा स्वामी, डॉ अनीता वर्मा, डॉ मधुसूदन, डॉ दुर्गा शंकर जयपाल, डॉ इन्दर पुरी, डॉ मोहम्मद शकील, डॉ दीपेन्द्र, डॉ ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |