डॉ. सिंगारिया की स्मृति में लगेगा चिकित्सा शिविर

डॉ. सिंगारिया की स्मृति में लगेगा चिकित्सा शिविर

बीकानेर। शहर के जाने माने डॉ. स्व. ललित मोहन सिंगारिया एक ऐसा नाम था जो शहर से लेकर गांव व ढाणियों तक अपने सेवाकार्यों के लिए हमेशा जाना जाता रहा है। डॉ ललित मोहन सिंगारिया एक ऐसा नाम जो शहर से लेकर गांव की हर ढाणी तक अपने सेवाकार्यो के लिए हमेशा जाना जाता रहा । ऐसी दिवंगत पुण्यात्मा को उनके सेवा कार्यो के माध्यम से जीवित रखने का प्रयास उनका परिवार एवं उनका हॉस्पिटल स्टाफ हमेशा जारी रखेगा । इसी क्रम में डॉ सिंगारिया के परिवारजनों ने पीबीएम अस्पताल के जनाना विंग के सामने स्थित रेन बसेरे में आज सुबह 7 बजे गाँव से आये मरीजो के रिश्तेदारों को चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की । परिवार के साथ हॉस्पिटल स्टाफ भी इस पुनीत कार्य मे सहयोगी बना । डॉ सिंगारिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर अस्पताल ने उनकी पुण्यतिथि पर नि: शुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्त कैम्प लगाने का निश्चय भी किया । कार्यक्रम में अश्विनी सिंगारिया , कमल सिंगारिया , सुनील मौर्य , महेंद्र सोनगरा, मोहन खोरवाल, डॉ इंदिरा चौधरी, डॉ अपेक्षा रावल , श्रवण पन्नु ,विक्की बॉस एवं चेतनसिंह पंवार उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |