[t4b-ticker]

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के जन्मदिन पर होगा मेडिकल कैंप का आयोजन, तैयारियां शुरू

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के जन्मदिन पर होगा मेडिकल कैंप का आयोजन, तैयारियां शुरू

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के जन्मदिन के अवसर पर 20 दिसंबर को उनके पैतृक गृह क्षेत्र किसमीदेसर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप की तैयारियां भाजपा वार्ड नंबर 6 के पार्षद प्रत्याशी रहे दीपक गहलोत की अगुवाई में शुरू कर दी गई हैं। आयोजित मेडिकल कैंप में आंख, नाक, कान, गला, दांत सहित विभिन्न रोगों की जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगी।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य द्वारा डॉ. नैतिक जैन को कैंप प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, नेत्र चिकित्सक डॉ. विमला बेनीवाल, दंत चिकित्सक डॉ. हितेश डागा, डॉ. लोकेन्द्र पंवार सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच व उपचार करेंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेडिकल कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।

Join Whatsapp