We Are Foundation फाउंडेशन के द्वारा पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक एवं केअर सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन - Khulasa Online We Are Foundation फाउंडेशन के द्वारा पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक एवं केअर सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन - Khulasa Online

We Are Foundation फाउंडेशन के द्वारा पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक एवं केअर सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज बीकानेर।  We Are Foundation की डायरेक्टर -फाउंडर व चेयरमैन  अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार आज पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। इस चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीता मीना द्वारा नेत्रों की गहन जांच जैसे आंखों में पानी आना, आंखों में लालिमा जैसी समस्त प्रकार की जाँचें निःशुल्क की गयीं। श्री बी.एस. बिश्नोई ने मसाज के द्वारा घुटनों के दर्द, कंधे के दर्द , धरण, साइटिका आदि का भी स्पेशल पद्धति द्वारा इलाज किया। डॉ. पुष्पा शर्मा द्वारा शिविर में त्वचा के सभी प्रकार के रोग खुजली, एग्जिमा, झुरिया मुहासे, बालों का गिरना, डैंड्रफ आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण किया।

वी आर फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि हम इसी तरह के चिकित्सा कैंप लगाते रहने चाहिए ताकि समय-समय पर रोगों से निजात मिलने की सुविधा घर-घर तक पहुंचती रहे और इस कैंप के द्वारा हमारी संस्था सेवा कार्य में अपना योगदान देती है और संस्था समाज की सेवा में भी भूमिका निभाती रहती है चिकित्सा शिवर में को फाउंडर विजय मूंगिया ने चिकित्सा शिविर को पूर्ण तरह से संभाला व प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा वर्मा ने सभी रोगियों की जांच की डिटेल डॉक्टर तक पहुंचाई इस चिकित्सा शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टर को We Are फाउंडेशन की टीम ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में को फाउंडर विजय मुंगिया प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा सिंह सचिव सुनीलभाटी, पब्लिक वेलफेयर प्रेसिडेंट भक्ति राम पांडे , मंजू जैन, चंचल सेन कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर आशा स्वामी कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर इंचार्ज सुनीता जेठवा, गीता रामचंदानी रुक्मणी ,गुलाब सोनी, अमित मित्तल उपस्थित रहे
शिविर के अंत में हमारी फाउंडेशन के द्वारा सभी डॉक्टर का धन्यवाद किया गया और यह आश्वासन डॉक्टर द्वारा हमें दिलाया गया कि जब भी हम इस तरह के कैंप लगाएंगे सभी डॉक्टर्स इस सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26