मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, 13 साल पहले हुई थी शादी

मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, 13 साल पहले हुई थी शादी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मेडिकल कारोबारी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पहले वह पत्नी की शॉप पर पहुंचा था और दोनों में बहस हुई थी। घटना के बाद पति फरार चल रहा है। मामला फलोदी के नागौर रोड स्थिति सिटी पॉइंट के पास रविवार दोपहर 12:15 बजे का है। महिला अनामिका विश्नोई (33) सिटी पॉइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से शॉप चलाती थी। अनामिका की 13 साल पहले महिराम निवासी नगरासर (बीकानेर) के साथ शादी हुई थी। महिला के पति महिराम नगरासर गांव में मेडिकल की शॉप है। दो साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। भरण पोषण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था। ये भी सामने आया कि फायरिंग से पहले महिराम ने अनामिका के घर जाकर उसे धमकाया भी था कि आज या तो तू रहेगी या मैं।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

कार्यवाहक एसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार, घटना की जानकारी के बाद जब दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले तो सारी घटना सामने आई। सीसीटीवी देखने पर पता चला अनामिका का पति महिराम दोपहर करीब 12 बजे दुकान में आया था। यहां दोनों के बीच बहस भी हुई थी।

बच्चों के साथ अलग रहती थी महिला

तिवाड़ी के अनुसार दोनों के 12 और 10 साल के दो बेटे हैं। अनामिका का पीहर फलोदी के पास खारा गांव में है। दो साल पहले विवाद के बाद महिला फलोदी में वेदों की बगीची में किराए पर अपने दोनों बेटों के साथ रहती थी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रविवार सुबह 11:30 बजे घर पर आए थे। कहा था कि आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं। इसके बाद दुकान पर जाकर मां को गोली मार दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |