Gold Silver

मौसमी बीमारियों के खिलाफ जयमलसर मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बडी कार्यवाही

 

बीकानेर.जिले में मलेरिया एवं डेंगू के रोगियों की बढती संख्या को देखते हुए एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला एवं खंड स्तरीय टीमों द्वारा आज पीएचसी जयमलसर पर मच्छर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सेक्टर बैठक मे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए गए।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा जयमलसर ग्राम पंचायत में मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद मौके पर सीएचओ, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी की टीमें बनाकर पूरे जयमलसर गांव मे घर घर जाकर मच्छर जनित बीमारियों के विरुद्ध एंटी लार्वल एवं एंटी एडल्ट एक्टिविटी की गई एवं बुखार के रोगियों का सर्वे करते हुए रोगियों को पीएचसी रेफर करते हुए पीएचसी जयमलसर पर उपचार किया गया। साथ ही पूरे जयमलसर गांव के प्रत्येक घर मे जाकर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जागरूक किया।

इस दौरान जिला स्तर से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दिव्यांशी व्यास, बीपीओ ऋषि कल्ला, सुरेश स्वामी, हिमांशु गोंबर एवं समस्त जयमलसर सेक्टर के सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर और आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26