Gold Silver

तैराकों ने हासिल किए आठ पदक

बीकानेर। भीलवाड़ा के शाहपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में बीकानेर के होनहार तैराकों ने  8 मेडल अपने नाम किए। जिला तैराकी संघ के सचिव व कोच गिरिराज जोशी  ने बताया कि प्रतियोगिता में भजनीता साध ने 15 सौ मीटर, 400 मीटर्स, 100 मीटर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल व चिराग चौहान ने 50,100 व 200 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी  तरह प्रज्ञा मांडण ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया । टीम मैनेजर दिनेश कुमार साध के साथ बीकानेर पहुंचने पर स्टेशन पर पदक विजेताओं का शानदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों  में शिरीश मांडण,शिव शंकर छंगाणी,कुशाल सिंह,मुकेश व्यास, गिरिराज उपाध्याय अनेक लोगों ने मालाओं से स्वागत किया।
Join Whatsapp 26