
बकरें को काटकर बेच दिया मांस, मामला दर्ज







खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कोलायत थाना में एक युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसके तीन चार युवकों ने मिलकर बाड़े से बकरें व बकरियां चोरी कर ले गये और बकरें को काट कर उसका मांस बेच दिया। कोलायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलशेर खां पुत्र मोहम्मदें खा निवासी बीठनोक ने मांगूसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी व दो तीन अन्य जनों ने मिलकर मेरे बाड़ें में खड़ी 11 बकरें व बकरियों को चोरी कर ले गये और इसमें से बकरें को काट कर उसका मांस बैच दिया है। पुलिस ने अलशेर की रिपोर्ट पर मांगूसिंह व दो तीन अन्य पर नकबजनी में धारा 380, 429 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि अनूप सिंह को दी गई है।

