Gold Silver

युवक के पास मिला मांस, वन क्षेत्र से जीवो को मार कर लाने का आरोप,जीव प्रेमियों ने लगाया धरना

युवक के पास मिला मांस, वन क्षेत्र से जीवो को मार कर लाने का आरोप,जीव प्रेमियों ने लगाया धरना

खुलासा न्यूज़। जसरासर गांव पास स्थित पावरप्लांट में गुरुवार को गेट पर चैंकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास मांस मिला। जैसे ही पावर प्लांट में मांस मिलने की सूचना जसरासर गांव के जीव प्रेमियों को मिली तो बड़ी संख्या में युवा मौके पर पहुंचे और धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रीन पावर प्लांट पर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जसरासर पुलिस व नोखा से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी। नोखा वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि जसरासर ग्रीन पावर प्लांट से एक व्यक्ति से 2.5 किलो मांस जब्त किया गया है। उस व्यक्ति को मौके पर से पूछताछ के लिए नोखा लेकर आए। मांस किसका है इसके बारे में पता लगाने के लिए मांस का शुक्रवार को डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सेम्पल लिया जाएगा। जांच के बाद ही पता चलेगा मांस किसका है। जीव प्रेमी युवाओं ने आरोप लगाया कि इस प्लाट के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ही जीवों को मार कर यहां मांस लाया जाता है।

पुलिस व वन विभाग तुरंत कार्रवाई करके मांस कहां से लाया जाता है, इसके पीछे कौन-कौन है? गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई करें ताकि वन्य जीवों को बचाया जा सके। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुरेश बिश्नोई, श्रवण डूडी, श्रवण जाखड़,मनोज सोनी, ओमप्रकाश तरड, दिनेशगोदारा, सांवरमल मूंड, पवन मेघवाल,प्रेम बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई आदिशामिल थे। ग्रामीणों का आरोप है कि मांस लाने वाला व्यक्ति ग्रीन पावर प्लांट में मजदूरी का काम करता है।

 

Join Whatsapp 26