
एमडी सप्लायर गिरफ्तार, चार माह से चल रहा था फरार






बीकानेर। एनडीपीएस के मामले में गत चार माह से फरार वांछित एमडी सप्लायर को पांचू पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गत अक्टूबर में नोखा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान जयसिंहदेसर मगरा निवासी राममनोहर पुत्र भगवानाराम बिश्रोई को 17.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने उक्त मादक पदार्थ पुलिस थाना ओसियां के खाबडा खुर्द निवासी 19 वर्षीय अनील पुत्र बीरमाराम बिश्रोई से लाना बताया। पुलिस द्वारा गत चार माह से आरोपी की तलाश की जा रही थी। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, हैड कांस्टेबल रामनिवास, हैड कांस्टेबल बलवानसिंह, कांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल लीलाराम व वेदप्रकाश शामिल रहे।


