
55 लाख की एमडी ड्रग्स पकड़ी, इस जगह से जानी थी बीकानेर





55 लाख की एमडी ड्रग्स पकड़ी, इस जगह से जानी थी बीकानेर
नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन नीलकंठ के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए नागौर शहर के इंदास रोड से तीन आरोपियों को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। सीआई वेदपाल शिवराण ने बताया-मुखबिर की सूचना से गश्त के दौरान मारुति स्विफ्ट गाड़ी को रुकवाया गया।
गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी में बैठे सुनील, मनीराम और रामधन से पूछताछ की गई तो उनके पास से 55 लाख रुपए की 274 ग्राम एमडी बरामद हुई। तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों सुनील पुत्र भागीरथराम लेगा बिश्नोई, मनीराम पुत्र मांगीलाल लेगा बिश्नोई, रामधन पुत्र गोपीराम बिश्नोई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

