Gold Silver

महापौर समर्थकों ने सद्बुद्धि यज्ञ करने वालों के साथ मारपीट की, देखें वीडियों…

बीकानेर. जिला कलक्टर कार्यालय के आगे गुरुवार को दोपहर को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित धरना दे रही थी। वहीं एक विरोधी गुट ने सद्बुद्धि यज्ञ करना शुरू कर दिया। महापौर समर्थकों ने सद्बुद्धि यज्ञ करने वालों के साथ मारपीट की और सद्बुद्धि यज्ञ करने वालों का सामान भी फेंक दिया। जानकारों के अनुसार शिवदल के नेता हेमंत कातेला ने महापौर के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा था, इसी दौरान महापौर के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले भी हेमंत कातेला के साथ मेयर के पति का का विवाद हो चुका है। हेमंत कातेला और मेयर के पति का ऑडियो वायरल हो चुका है। जिसमें मेयर के पति ने हेमंत कातेला को धमकी दी थी।

Join Whatsapp 26