Gold Silver

नए सिस्टम से पार्षदों को दूर रखने के पीछे महापौर की मंशा साफ नहीं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में डोर टु डोर कचरा कलेक्शन को लेकर अनुबंधित ट्रेक्टर कर्मियों के साथ अब कांग्रेस भी विरोध में आ गई है। जिसके चलते कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों का एक शिष्टमंडल निगम आयुक्त ए एच गौरी से मिला और नए सिस्टम का विरोध दर्ज करवाया। पार्षद चेतना चौधरी की अगुवाई में मिले इस शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम ने एक कंपनी से अनुबंध किया है। उस कंपनी में ऑटो टिपर में ड्राइवर साथ में है। लेकिन कंपनी द्वारा न तो लगे हुए ड्राइवर लगाएं जा रहे है और न ही हेल्पर रखे जा रहे है। जबकि कंपनी बीकानेर के बाहर के ड्राइवर-हेल्पर लगा रही है। इससे पहले लगे ड्राइवर-हेल्पर बेरोजगार हो जाएंगे। इतना ही नहीं ट्रेक्टर की ट्रिप में भी कमी की गई है। जो न्याय संगत नहीं है। पार्षद मनोज विश्नोई ने कहा कि नए सिस्टम से पार्षदों को दूर रखने के पीछे महापौर की मंशा साफ नहीं है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, शिव शंकर बिस्सा और कांग्रेसी नेता सुभाष स्वामी ने टिपर का विरोध करने की घोषणा की है। उन्होंने महापौर और आयुक्त से स्पष्ट कहा है कि यदि ट्रैक्टर बंद किए तो एक भी टिपर नहीं चलने देंगे। शिष्टमंडल में आनंद सिंह सोढ़ा,शांतिलाल मोदी,नितिन वत्सस,फिरोज अब्बासी,प्रफुल्ल हटीला,महेन्द्र बडगुजर सहित अनेक पार्षद शामिल रहे।

Join Whatsapp 26