
नगर निगम:खुद ने जारी की अनुमति,अब लिखा एसीबी में जांच के लिये पत्र





बीकानेर। नगर निगम में अधिकारियों व महापौर के बीच चल रही उठापठक के बीच महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मास्टर स्टार्क खेलते हुए निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को नगर निगम बीकानेर की ओर से शांति इंफा प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को बहुमंजिला भवन निर्माण की अनुमति की जांच करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि पत्रावली का विश्लेषण विधि अनुरूप करने पर कई अनियमितताएं व अनैतिकताएं दर्ज की गई हैं। इन सभी पर सात बिन्दुओं के माध्यम से जानकारी देते हुए महापौर ने कहा है कि प्रथमदृष्टया इस प्रकरण में भ्रष्टाचार की आशंका है इससे निगम को आर्थिक हानि हुई है तथा नियमों को भी ताक पर रखा गया है। ऐसे में दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कार्यवाही होनी चाहिए। गौर करने वाली बात ये है कि महापौर सुशीला कंवर द्वारा इस प्रकार की जांच के लिये पत्र लिखना राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कई लोग दबी जुबां में यह बतियाते नजर आ रहे है कि यह अनुमति जब महापौर के कार्यकाल में ही दी है तो फिर इसकी जांच के पीछे क्या कारण है। उधर महापौर ने सफाई देते हुए बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में रखा ही नहीं गया।


