Gold Silver

बीकानेर में मेयर व कमिश्नर आमने सामने: करोड़ों रुपए की जमीन पर बनी गौशाला को अवैध बताते हुए तोड़ा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में नगर निगम ने तुलसी सर्किल पर करोड़ों रुपए की जमीन पर बनी गौशाला को अवैध बताते हुए तोड़ दिया गया है। इसी मुद्दे पर नगर निगम मेयर सुशीला राजपुरोहित और कमिश्नर गोपालराम बिरदा पहले भी आमने सामने हो चुके हैं।

बुधवार सुबह नगर निगम की टीम फिर से यहां पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। निगम का दावा है कि ये जमीन निगम के अधिकार क्षेत्र में है। बिना अनुमति के यहां पर गौशाला का निर्माण किया गया। इससे निगम की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा हुआ साथ ही शहर के मास्टर प्लान के मुताबिक भी काम नहीं हो रहा। ऐसे में अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।

Join Whatsapp 26