
राजस्थान में मायावती ने घोषित किए विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने ताल ठोक कर राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने कुछ प्रत्याशियों की सूचि जारी की है। जिसमें तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। धौलपुर, नदबई और नगर विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। जिसमें बसपा ने धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, भरतपुर शहर से खुर्शीद अहमद, भरतपुर के नदबई से खेमकरण तौली को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी को छह सीटों पर जीत मिली थी। और अबकी बार पिछल कुछ दिनों से बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर राजस्थान पर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |