Gold Silver

कही यह भूमि विवाद थानेदारी जी के लिये भारी न पड़ जाएं

 

महिला अधिवक्ता द्वारा आत्मदाह की चेतावनी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस की छवि को सुधारने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने अपने कार्यकाल में न केवल लंबित प्रकरणों के निस्तारण की पहल की। बल्कि पुलिस की छवि को दागदार करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को भी समय समय पर हिदायतें देते हुए नियमानुसार उन पर भी कार्यवाही की। ऐसे में पुलिस अधीक्षक से आमजन में न्याय की उम्मीद भी बंधी। जिसको देखते हुए लंबे समय से थाने से न्याय की गुहार लगा रही एक महिला अधिवक्ता ने आत्मदाह की चेतावनी देकर जिला प्रशासन को एकबारगी हिला दिया है। मामला नत्थूसर गेट बाहर
भाटों के बास का है। जहां कुछ दबंगों ने महिला एडवोकेट के एक भूखंड पर कब्जा कर लिया। जब महिला अपने भूखण्ड की सार-संभाल करने पहुंची तो उस पर कब्जाधारियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने नयाशहर पुलिस थाने में की, लेकिन आज तक दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। न्याय नहीं मिलने पर पीडि़ता ने कलेक्टर के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाई कि मांग की है। साथ कि कार्यवाही नहीं होने पर सीएम के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।
यह है पूरा मामला
महिला ने जिला कलेक्टर के मार्फत सीएम को लिखे पत्र में बताया कि मेरा एक भूखंड नत्थूसर गेट के बाहर भाटों का बास में है जो कि मेरे दादा ने 10 हजार रुपए की देकर खरीद किया था। इस भूखण्ड पर सन 1985 से लेकर आज दिनांक तक मेरे पूर्वजों का वर्तमान में मेरे व मेरे परिवार का कब्जा है। पत्र में बताया कि 14 मई को एक सामाचार पत्र में अधिवक्ता के जरिये रवि प्रकाश स्वामी पुत्र बजरंग लाल स्वामी ने एक आम सूचना प्रकाशित की जिसमें उक्त जायदाद को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इकरारनामा करार करने का उल्लेख किया गया था जिसमें आपत्ति मांगी गई। जिसका जवाब मैंने रजिस्टर्ड नोटिस द्वारा दिया गया एवं इसके अलावा मैंने रवि प्रकाश स्वामी एवं फर्जी मालिक नरेन्द्र कुमार के खिलाफ न्यायालय में सिविल वाद दायर कर दिया। जिसके बाद रवि प्रकाश स्वामी व अन्य मुझे बेकब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्र में बताया कि 7 जून 2021 को सुबह करीब छह बजे जब मैं अपने भूखण्ड पर साफ-सफाई करने एवं निरीक्षण करने के लिये गई तब रवि प्रकाश स्वामी उर्फ छोटू निवासी पेट्रोल पंप के पास वाली गली,पूनम सिंह सोढा उर्फ फौजी, भंवर पुरोहित,रामजी स्वामी,दानीराम सेवग,अश्वनी शर्मा व अन्य ने हथियारों से लैस होकर मेरे व मेरे भाई के साथ मारपीट, लूटपाट की, मेरे साथ लज्जा भंग की,अश्लील गालियां निकाली व मेरी सोने की चैन तथा स्कूटी छीन ली। इस संंबंध में 7 जून को एक लिखित प्रार्थना पत्र नयाशहर थानाधिकारी,आईजी,जिला कलेक्टर को दी थी,लेकिन अभियुक्तों के खिलाफ ना तो एफआईआर दर्ज हुई और ना किसी प्रकार की कोई कार्रवाई। पत्र में बताया कि मेरे भूखण्ड पर कब्जा करने वाले लोग राजनीतिक पहुंच रखते है जिस कारण पुलिस भी उनके प्रभाव में है और हमारी सुनवाई नहीं होती। पत्र में बताया कि मुझे सूचना मिली है ये लोग आज या कल में मेरी भूमि पर निर्माण कर कब्जा कर लेंगे व मेरी संपत्ति को अवैध तरीके से हड़प लेंगे। इसलिए मांग करती हूं कि अभियुक्तगणों से भूमि एवं मेरी व मेरे परिवार को जान-माल की सुरक्षा की जाये तथा अभियुक्तों को पाबंद किया जाए। यदि मेरी भूमि एवं मेरे व मेरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा नहीं की जाती है तो मैं आत्मदाह कर लूंगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी आपकी होगी।

Join Whatsapp 26