
मावठ लेकर आएगी किसानों के लिए खुशी! जानिए बारिश का ताजा अपडेट







राजस्थान में तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ रही है. लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध है. इस वजह से वाहन चालकों को विजिबिलिटी में दिक्कत आ रही है.
जयपुर मौसम केंद्र की माने तो करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 18 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो 23-24 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो अगले पांच दिनों के दौरान, राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह कोहरा छाया रह सकता है.
बता दें कि राजस्थान के कई शहरों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो चुकी है. इसके चलते कई जगहों पर घना कोहरा भी दर्ज किया जा रहा है. राजस्थान में 18 दिसंबर से तापमान में बड़ी गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो उत्तर भारत से सर्द हवा शुरू हो सकती है. इस वजह से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है.
राजस्थान के धोरों में अब हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है. दूसरी ओर किसानों को मावठ का इंतजार है. खेतों में चने सरसों और गेहूं की फसलें प्यासी खड़ी हैं. फसलों का कद बारिश हो तो बढ़े.


