
इलाज के दौरान प्रसूता की मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप






बीकानेर। शहर के जवाहर नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही की वजह से प्रसूता क ी मौत हो गई। मृतका के परिजन रामकुमार ने बताया कि उनकी मौसी की लड़की नत्थूसर बास निवासी मूलदेवी पत्नी कालूराम कुम्हार का इलाज जवाहर नगर स्थित नवजीवन अस्पताल में चल रहा था। जिसको नियमित चैकअप के लिये गुरूवार को चिकित्सक डॉ सविता तंवर के पास ले जाया गया। जिसके बाद चिकित्सक ने सोनाग्राफी व अन्य जांचे करवाकर शुक्रवार सुबह भर्ती करवाने को कहा। परिजन शुक्रवार को मूली देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉ तंवर अपनी गाड़ी में पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पीबीएम पहुंचे परिजनों ने रोष जताया कि जब डिलवरी से पहले ही बच्चे की मौत हो गई तो फिर चिकित्सक ने इतनी लापरवाही क्यों बरती। उन्होनें परिजनों को सूचित नहीं करने के आरोप भी लगाते हुए चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही।


