
बीकानेर: बिजली कनेक्शन में अटका सूखे कचरे का निस्तारण, पढ़ें यह खबर






बीकानेर: बिजली कनेक्शन में अटका सूखे कचरे का निस्तारण, पढ़ें यह खबर
बीकानेर. घरों और गली-मोहल्लों से संग्रहीत हो रहे सूखे कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बल्लभ गार्डन क्षेत्र में मटेरियल रिकवरी सेंटर (एमआरएफ) का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी संचालन शुरू नहीं हो रहा है। सेंटर में सूखे कचरे के निस्तारण के लिए मशीनें भी स्थापित हो चुकी हैं, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने से संचालन कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि बिना बिजली के एमआरएफ सेंटर का ट्रायल रन भी नहीं हो पाया। एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य 22 लाख रुपए की लागत से हुआ है। जानकारी के अनुसार सेंटर में 10 लाख रुपए की झटका-फटका, श्रेडिंग आदि मशीनें स्थापित हुई हैं। ये मशीनें डीएलबी से प्राप्त हुई हैं। सेंटर का निर्माण 30 गुणा 60 वर्ग फीट क्षेत्रफल में हुआ है।एमआरएफ सेंटर का संचालन शुरू होने से प्रतिदिन सूखे कचरे का निस्तारण हो सकेगा। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक बढ़ोतरी में भी यह सेंटर मददगार साबित होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में सूखे कचरे के निस्तारण के लिए भी अंक निर्धारित हैं।


